Rajasthan PTET Admission 2025
बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा

PTET EXAM
Home PTET College Result More Help

REET Exam 2025: रीट पर बड़ा अपडेट, इस बार दो दिन होगी परीक्षा

---Advertisement---
Published :
Follow Us
REET
---Advertisement---

REET Exam 2025: राजस्थान में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाना संभावित है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर और विभागीय कर्मचारियों के सूत्रों के मुताबिक रीट लेवल 2 के विद्यार्थियों की संख्या अनुमानित संख्या से अधिक हो चुकी है और परीक्षा केन्द्रो की क्षमता कम है निजी परीक्षा केन्द्रो की मंगवाई जा रही है पूर्ण सूचना प्राप्त होने के बाद ही अंतिम निर्णय संभव होगा।

परीक्षा केन्द्रो की सूचना प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केन्द्रो की क्षमता एक पारी के लिए पर्याप्त नहीं होती है तो रीट लेवल 2 की परीक्षा को दो पारियों में करवाने पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर परीक्षा के बदलाव को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की है।

REET Exam Date 2025 Latest Update

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार रीट परीक्षाएं तीन पारियों में 27 और 28 फरवरी 2025 को ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी जिसमें 27 फरवरी को दो पारी जबकि 28 फरवरी को एक पारी आयोजित की जाएगी।

REET Exam Date

तमाम खबरों के चलते बताया जा रहा है कि रीट परीक्षा 27 फरवरी को परीक्षा दो पारी में होगी। पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी, जिसमें रीट लेवल 1 और लेवल 2 के छात्र शामिल होंगे। दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जो केवल रीट लेवल 2 के छात्रों के लिए होगी। फिर 28 फरवरी को, पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 2:30 बजे तक होगी, जिसमें सिर्फ रीट लेवल 1 के छात्र भाग ले सकेंगे।

REET Exam Date 2025- ये रहेगी रीट की परीक्षा तिथियां

Exam DateLevelShiftExam Time
27 February 2025Level 1 & Level 2Shift I10:00 AM to 12:30 PM
27 February 2025Level 1Shift II03:00 PM to 05:30 PM
28 February 2025Level 1Shift I10:00 AM to 12:30 PM

रीट 2025 की परीक्षा तिथियां कैसे देखें?

रीट 2025 की ऑफिशियल एग्जाम डेट रीट 2025 की ऑफिशल वेबसाइट reet2024.co.in पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए लिंक से भी रीट परीक्षा नोटिस को डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा के 5 से 7 दिन पूर्व रीट एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिस reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the www.ptetexam.in website since 2025.

Related Posts

Leave a Comment