राजस्थान सरकार,निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर के द्वारा राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के प्रथम मेरिट सूची 15 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है। अब विद्यार्थी Rajasthan GNM 2nd Counselling 2025 का इंतजार कर रहे है।
आप सभी का इंतजार समाप्त हो चुका है विभाग की ओर से राजस्थान जीएनएम सेकंड राउंड काउंसलिंग फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिन भी विद्यार्थियों को 1st काउंसलिंग में कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है वह सभी Rajasthan GNM 2nd Counselling में भाग ले। यहां हमने राजस्थान जीएनएम सेकंड काउंसलिंग की संपूर्ण जानकारी प्रदान की इसलिए विद्यार्थी इस शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें।
GNM 2nd Counselling 2025 Highlight
Department | Department of Health and Family Welfare |
Course Name | General Nursing and Midwifery (GNM) |
Course Duration | 3 Year (+6 Month Internship) |
Admission Process | Merit Based |
GNM 2nd Counselling | February 2025 |
GNM College Allotment 2nd List | February 2025 |
Counselling Mode | Online |
Session | 2024-25 |
Official Website | rajgnm.com |
GNM Nursing 2nd Counselling 2025 Latest Update
राजस्थान सरकार,निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर की ओर से राजस्थान जीएनएम फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 25 जनवरी 2025 को जारी की गई थी जिसमें 8713 विद्यार्थियों को सरकारी और निजी जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कॉलेज आवंटित किए गए हैं। इसकी प्रवेश प्रक्रिया 29 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुकी है।
ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड काउंसलिंग में कॉलेज आवंटित हुआ है एवं वह आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक नहीं है तो सेकंड राउंड काउंसलिंग के अपवर्ड मूवमेंट में भाग ले सकता है जिसमें अभ्यर्थी को दूसरी कॉलेज आवंटित की जा सकती हैं।
राजस्थान जीएनएम फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के बाद संस्थानों में रिक्त ही सीटों के लिए सेकंड राउंड काउंसलिंग का आयोजन फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा जिसकी जानकारी rajnm.com पर देख सकते हैं।
राजस्थान जीएनएम सेकंड राउंड काउंसलिंग कब शुरू होगी?
विभाग के सूत्रों के अनुसार राजस्थान जीएनएम सेकंड राउंड काउंसलिंग फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। हालांकि विभाग की ओर से जीएनएम नर्सिंग सेकंड राउंड काउंसलिंग को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
अभ्यर्थी जीएनएम नर्सिंग सेकंड काउंसलिंग शुरू होने के बाद rajgnm.com पर जाकर सेकंड राउंड के लिंक पर क्लिक करके काउंसलिंग करनी होगी जिसमें विद्यार्थियों को कॉलेज का चयन करना होगा।
राजस्थान जीएनएम सेकंड राउंड काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस कैसे भरे?
जीएनएम नर्सिंग सेकंड राउंड शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से जीएनएम नर्सिंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर (GNM ID) और जन्मतिथि के जरिए लोगों करके कॉलेज चॉइस भर सकते हैं। जीएनएम सेकंड काउंसलिंग के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-
- राजस्थान जीएनएम की वेबसाइट rajgnm.com पर जाएं।
- होम पेज पर सेकंड राउंड काउंसलिंग से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां सेकंड राउंड काउंसलिंग कॉलेज चॉइस फिलिंग से संबंधित लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि डालें और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी चॉइस के अनुसार कॉलेज का चयन कर लेना है।
- अंत में सबमिट पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट अपने पास डाउनलोड कर ले।
Important Link
GNM 2nd Counselling | Click Here (Portal Active but Link Inactive) |
GNM 2nd College Allotment List | Link Active Soon |
GNM Latest Update | Click Here |
Sir m bhot confuse hu 😔
Group ko Join Karke rkho, Apko puri Update dee Jayegi
Gnm 2nd round counselling m jo college milega use 3rd round m change krva skte h kya ?
2 allotment Aane ke baad pata chelga