Rajasthan PTET Admission 2025
बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा

PTET EXAM
Home PTET College Result More Help

Rajasthan ANM Counselling 2025: इंतजार खत्म, राजस्थान एएनएम नर्सिंग काउंसलिंग इस दिन शुरू होगी काउंसलिंग

---Advertisement---
Published :
Follow Us
ANM Counselling
---Advertisement---

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान के द्वारा महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता (ANM) प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2024-25 के लिए ऑफलाइन आवेदन 29 नवंबर से 16 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। अब जिन भी उम्मीदवारों में राजस्थान एएनएम के लिए आवेदन किए हैं वह सभी एएनएम कट ऑफ और काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं।

आप सभी का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है क्योंकि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राजस्थान एएनएम काउंसलिंग की तैयारी कर ली है। विभाग द्वारा जल्द ही एएनएम कट ऑफ मार्क से जारी कर काउंसलिंग शुरू की जाएगी जिसकी संपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।

Rajasthan ANM Counselling 2025 Highlight

Course NameAuxiliary Nurse Midwife (ANM)
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course Duration2 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
Session2024-25
ANM CounsellingSoon
Official Websiterajswasthya.nic.in

Rajasthan ANM Admission Process

राजस्थान राज्य में प्रत्येक वर्ष चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता (ANM) डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जिसमे मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मैरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचियां तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जावेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मैरिट सूचियां निदेशालय को भेजी जावेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा।

मैरिट सूची/चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद, कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जावेंगे।

चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।

Rajasthan ANM Cut-off Marks 2024-25

विभागीय कर्मचारियों के सूत्रों के मुताबिक एएनएम कट ऑफ मार्क्स फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी जबकि काउंसलिंग की प्रक्रिया फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में होगी। राजस्थान एएनएम कट ऑफ मार्क्स जारी होने के बाद जिलेवार कट ऑफ मार्क्स नीचे तालिका से डाउनलोड कर सकते हैं।

CMHOCut-off Marks
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाडाDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टॉकDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नागौरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चुरूDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गंगानगरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, धौलपुरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भरतपुरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, करौलीDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सवाई माधोपुरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर-प्रथमDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दौसाDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झुन्झुनूDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोटाDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बून्दीDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाराDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झालावाडDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उदयपुरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बांसवाडाDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौडगढDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राजसमंदDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डूंगरपुरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिरोहीDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जालौरDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पालीDownload (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रतापगढ़Download (Link Active Soon)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कंकरीDownload (Link Active Soon)

Rajasthan ANM Cut-off Marks 2023-24

DistrictGENOBCEWSMBCSCSTPH
Kota90.80%89.00%85.20%87.60%87.00%86.40%63.40%
Nagor90.80%88.00%77.60%83.40%87.00%83.40%67.20%
Jodhpur90.40%89.80%85.80%84.40%88.00%83.40%60.40%
Udaipur89.00%88.00%85.00%84.30%81.00%87.00%41.00%
Jaipur90.40%89.00%86.00%86.40%87.00%86.00%66.30%
Hanumangarh88.20%87.00%82.00%82.20%86.80%83.40%50.60
Bharatpur90.00%88.00%86.00%88.00%87.20%85.00%43.85%

Rajasthan ANM Counselling 2025 कब शुरू होगी?

संभवतः राजस्थान एएनएम काउंसलिंग फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में की जाएगी हालांकि काउंसलिंग तिथि की अधिकारी तौर पर घोषणा नहीं है। सबसे पहले विभाग द्वारा राजस्थान एएनएम कट ऑफ मार्क्स जिलेवार जारी की जाएगी।

आपने जिस भी जिले के लिए आवेदन किया है उसे जिले से संबंधित एएनएम कट ऑफ को देखना है। यदि आपके जारी की गई कैटिगरी वाइज कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त है तो आपको काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आप सभी को बता दें की काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Rajasthan ANM Counselling Date 2025

Rajasthan ANM Cut-off Release DateFebruary 2025 – 1st week
Rajasthan ANM Counselling Date February 2025 – 2nd week

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the www.ptetexam.in website since 2025.

Related Posts

Leave a Comment