Rajasthan PTET Admission 2025
बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा

PTET EXAM
Home PTET College Result More Help

PTET Exam Date 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 की परीक्षा कब होगी?

---Advertisement---
Published :
Follow Us
PTET Exam Date 2025
---Advertisement---

PTET Exam Date 2025: राजस्थान में प्रत्येक वर्ष 2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. कोर्स में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जो भी विद्यार्थी उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी टेट 2025 की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि पीटीईटी एग्जाम 2025 कब होगा।

यदि आप भी राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं और परीक्षा तिथियां का इंतजार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण देने वाला है। राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2025 की परीक्षा तिथियां के साथ-साथ आवेदन करने की तिथियां और संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

Rajasthan PTET Exam 2025 Highlight

Exam NamePTET Exam 2025
Conducting BodyNotified Soon
Exam TypeEntrance
Application ModeOnline
PTET Full FormPre-Teacher Education Test
Course2-Year & 4-Year BA Bed/BSC Bed
ArticlePTET 2025
Exam ModeOffline
Official Website

PTET Exam 2025 Latest Update

राजस्थान में 2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्री-टीचर एंट्रेंस टेस्ट (PTET) परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थियों को पीटीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है इसलिए यह परीक्षा B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यदि आप पीटीईटी 2025 के जरिए इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी को अभी से पीटीईटी सिलेबस के आधार पर शुरू कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सके।

PTET 2025 Exam Date

पीटीईटी 2025 की तैयारी करने के लिए परीक्षा तिथियां जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि पीटीईटी परीक्षा की तिथियां के अनुसार तैयारी की योजना बना सके और पाठ्यक्रम का पूर्ण अध्ययन कर सकें। संभवतः पीटीईटी 2025 परीक्षा 5 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथियां की घोषणा नहीं की है। पीटीईटी परीक्षा तिथियां घोषित होने के बाद नवीनतम जानकारी यहां अपडेट कर दी जाएगी।

PTET Exam Date 2025

EventDate (Expected)
PTET Application Form DateMarch 2025
PTET Application Exam DateJune 2025

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the www.ptetexam.in website since 2025.

Related Posts

Leave a Comment