Paper Leak in RPSC Pre Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा 2 फरवरी 2025 को आयोजित RAS Pre परीक्षा में पेपर लीक को लेकर बड़ी खबर। झुंझुनू के नवलगढ़ के परीक्षा केंद्र पर आयोजित RAS Pre परीक्षा पेपर का बहिष्कार किया गया है। सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा स्थित परीक्षा केंद्र में पेपर का लिफाफा खुला हुआ परीक्षा कक्षा में पहुंचा था जिसके बाद परीक्षार्थियों ने विरोध जताया है। इस मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुए है।
झुंझुनू के नवलगढ़ उपखंड से आरएएस प्री एग्जाम में पेपर लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झुंझुनू के नवलगढ़ उपखंड में चेलासी गांव का सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा मामला बताया जा रहा है। परीक्षा केंद्र पर कमरा नंबर 57 में उपस्थित कुल 10 परीक्षार्थियों में से 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा कक्ष के अंदर पहुंचे हुए पेपर का मुख्य लिफाफा पहले से ही खुला हुआ था। इसके बाद परीक्षार्थियों ने केंद्र अधीक्षक को शिकायत की और उनकी मांग थी कि लिफाफा कैसे खुला? इसका कारण स्पष्ट करें।
परीक्षार्थियों द्वारा काफी समय का इंतजार करने के बाद भी परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष द्वारा कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने एग्जाम देने से मना कर दिया। मामले की जांच के लिए नवलगढ़ उपखंड के अन्य अधिकारी पहुंचे। उनके पास भी परीक्षार्थियों ने यही मांग रखी की हमें लिफाफा खुलने का स्पष्टीकरण दीजिए, लेकिन उनको कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।
आरएएस प्री पेपर लीक मामले को लेकर अधिकारियों ने साधी चुप्पी
परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर डराया और धमकाया गया है और उन्हें परीक्षा केंद्र के कक्ष से बाहर नहीं जाने दिया। आरएएस प्री परीक्षा पूरी होने के बाद परीक्षार्थी बाहर आए और इनका कहना है कि वह जिला कलेक्टर से मिलकर इस मामले को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे।
इसी बीच मीडिया रिपोर्टर्स ने नवलगढ़ के एसडीएम जय सिंह से भी बात करने की कोशिश की मगर वह भी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए नजर आए हैं।
परीक्षार्थियों ने आरएएस प्री पेपर लीक का लगाया आरोप
परीक्षा परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि जब परीक्षा केंद्र पर पेपर आए तो वह नीचे से फटे हुए थे जब इसका विरोध किया गया तो अधिकारियों ने हमें जबरदस्ती बैठाये रखा। इसके बाद विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को भी सूचना दी लेकिन उन्हें कोई भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 57 में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने एग्जाम देने से मना कर दिया।
परीक्षार्थियों की सूचना अधिकारियों के पास मिलने पर 40 मिनट के बाद अधिकारी कमरे पर पहुंचे और बातचीत के बाद उनसे लेटर पैड पर मामले की जानकारी देने की बात कही जिसमें अधिकारियों ने 2 घंटे का समय लगा दिया। बता दें कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। परीक्षा अधिकारियों के द्वारा इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले को सुलझाया जाएगा।