Rajasthan CHO Vacancy 2025 :- राजस्थान के वे सभी छात्र एवं छात्राएं जो Community Health Officer (CHO) भर्ती 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2634 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Rajasthan CHO Samvida भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 18 फरवरी, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2025 के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न तथा भर्ती से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहां से देख सकते हैं।
Rajasthan CHO Bharti 2025 Highlight
Recruitment Board | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur (RSSB) |
Recruitment Department | Medical & Health Department (NHM) |
Post Name | Community Health Officer (CHO) |
Salary | 18,900/- प्रति माह |
Total Posts | 2634 Post |
Job Location | All Rajasthan |
Apply Mode | Online |
Job Category | Contractual Posts |
Official Website | rssb.rajasthan.gov.in |
Community Health Officer Vacancy 2025 Notification
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने 28 जनवरी, 2025 को राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए विभाग में कुल 2634 संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पद भरे जाएंगे।
यह भर्ती संविदा नियम 2022 के तहत आयोजित की जाएगी। Rajasthan NHM Vacancy 2025 और Rajasthan MES Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन नीचे दी गई टेबल से डाउनलोड किया जा सकता है।
Rajasthan CHO Recruitment 2025 Post Details
चयन आयोग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 2634 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इन पदों में 2563 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं 71 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित किये गए है। राजस्थान नर्स भर्ती की कैटिगरी वाइज पोस्ट डिटेल निम्न प्रकार से है :-
पद का नाम | गैर-अनुसूचित क्षेत्र | अनुसूचित क्षेत्र | कुल पद |
---|---|---|---|
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) | 2563 | 71 | 2634 |
कुल योग | 2563 | 71 | 2634 |
Rajasthan CHO Vacancy 2025 Application Start Date
NHM & Raj MES (Contractual Posts) 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान में संविदा Community Health Officer (CHO) भर्ती के लिए आवेदन 18 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे। पात्र उम्मीदवार 19 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 2 जून, 2025 से 13 जून, 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी।
Samvida CHO Vacancy 2025 | Important Date |
---|---|
Application Start Date | 18-02-2025 |
Application Last Date | 19-03-2025 |
Exam Date | 02 June to 13 June 2025 |
CHO Vacancy 2025 Rajasthan Qualification
चयन बोर्ड द्वारा तय की गई न्यूनतम योग्यताएं पूरी करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्न प्रकार से है :-
Rajasthan CHO Vacancy Educational Qualification
उक्त भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) | 1. B.Sc. in Community Health / Nurse (GNM or B.Sc) / Ayurveda Practitioner (BAMS) Recognized University. 2. Registered in RNC / Board of Indian Medicine, Rajasthan. |
Rajasthan CHO Recruitment 2025 Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। छूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
पद का नाम | आयु सीमा |
---|---|
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) | 21 से 40 वर्ष |
राजस्थान संविदा CHO कर्मचारी का मासिक मानदेय
राजस्थान में संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) कार्मिक को राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 नियमानुसार मासिक मानदेय मिलता है। शुरू में इन संविदा कर्मियों का मासिक मानदेय 18,900 रुपये तक होता है। अधिक जानकारी के लिए CSR Rules, 2022 को पढ़ सकते है।
पद का नाम | मानदेय |
---|---|
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) | 18,900/- प्रति माह |
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) बॉन्ड
जो भी उम्मीदवार राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद के लिए शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे उन्हें CHO के पद पर तन्हि नियुक्ति दी जाएगी जो CHO Bond को भरेगा। Rajasthan CHO Bond से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को कॉन्ट्रैक्चुअल CHO पद पर तभी नियुक्ति दी जाएगी जब उसके द्वारा CHO Joining Bond, 500 रुपये के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत करके जमा करवायेगा, जिसमें यह शर्त होगी कि वह SHC-HWC में कम से कम 5 वर्ष तक सेवा देगा/देगी।
- ब्रिज कोर्स में शामिल होने से पहले, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को 75,000 रुपये (पचहत्तर हजार) का बॉन्ड 500 रुपये के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत करके जमा करना होगा, जिसमें यह शर्त होगी कि वह प्रशिक्षण के दौरान इस्तीफा/वापसी/प्रशिक्षण बीच में नहीं छोड़ेगा/छोड़ेगी।
- ब्रिज कोर्स में शामिल होने से पहले, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को 5,00,000 रुपये (पांच लाख) का बॉन्ड 500 रुपये के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत करके जमा करना होगा, जिसमें यह शर्त होगी कि वह ब्रिज कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद SHC-HWC में कम से कम 5 वर्ष तक सेवा देगा/देगी।
CHO Vacancy 2025 Selection Process
राजस्थान एनएचएम भर्ती में संविदा सीएचओ उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन सभी चरणों को पास करने वाले मेधावी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल परीक्षण (Medical Test)
राजस्थान सीएचओ भर्ती 2025 Application Fees
संविदा सीएचओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु बोर्ड के द्वारा कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। परन्तु जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एकबारीय पंजीयन (OTR) शुल्क जमा नहीं किया है, तो उन्हें सबसे पहले अपनी SSO ID से एकबारीय पंजीयन (OTR) का निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। उक्त शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है।
वर्ग | एकबारीय पंजीयन (OTR) शुल्क |
---|---|
जनरल एवं अनारक्षित श्रेणी | 600/- |
एससी एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग | 400/- |
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग | 400/- |
NOTE :- जिन भी अभ्यर्थियों ने One Time Registration (OTR) कर रखा है उन्हें दोबारा से शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है वह सीधे ही आवेदन जमा करवा सकते हैं।
CHO (NHM) Vacancy 2025 Important Document
उक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- 10वीं मार्कशीट।
- 12वीं मार्कशीट।
- सम्बंधित डिग्री/डिप्लोमा।
- RNC Registered सर्टिफिकेट।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
- हस्ताक्षर आदि।
How to Apply Rajasthan CHO Bharti 2025
यदि आप उक्त भर्ती की पात्रता मानदंड को पूर्ण करते हैं तो आप Community Health Officer (CHO) Bharti 2025 आवेदन करने के लिए पात्र है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन SSO Portal के माध्यम से किया जायेंगे। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है :-
- सबसे पहले SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
- यहाँ आपको अपनी SSO ID/ User Name और Password दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड एंटर कर “Login” पर क्लिक करे।
- होम पेज पर Recruitment Portal पर क्लिक करे यदि आपको यह नहीं दिखाई दे, तो Search बॉक्स में “Recruitment Portal” सर्च करे और इस पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको Ongoing Recruitment के सेक्शन में Direct Recruitment of NHM and Raj MES (Contractual Posts) 2025 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने NHM and Raj MES (Contractual Posts) 2025 के सभी ट्रेड की लिस्ट ओपन हो जाएगी, इसमें आपको “Contractual Community Health Officer (CHO)” पर click करना है।
- अब आपके सामने Contractual CHO भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां आपको Basic Details > Personal Details > Qualification and Experience, > Identification, और अंत में Preference को ध्यानपूर्वक भरकर ‘Next’ पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Contractual CHO भर्ती फॉर्म 2025 का प्रीव्यू खुल जायेगा इसमें सभी भर गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखे यदि कोई त्रुटि हो तो “Update” पर क्लिक कर उसे सही करें अन्यथा चेक मार्क कर “Submit” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने फिर से एप्लीकेशन फॉर्म का शार्ट प्रीव्यू खुलेगा जिसमे आपकी सामान्य जानकारी शामिल होगी। यही पर आपको फिर से “ Final Submit” पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद आपका “Contractual CHO Online Form 2025” सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।
Rajasthan CHO Contractual Posts 2025 Important Links
Contractual CHO (NHM) Bharti 2025 Notification | Click Here |
NHM Nurse Apply Link | Link Active on 18-02-2025 |
Official Website | rssb.rajasthan.gov.in |
Get Instant Notification | Join Now |
Rajasthan CHO Recruitment FAQs
Q.1 :- राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2025 के आवेदन कब से स्टार्ट होंगे?
Ans :- राजस्थान एनएचएम सीएचओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगे।
Q.2 :- राजस्थान CHO भर्ती 2025 कितने पदों पर आयोजित की जा रही है?
Ans :- राजस्थान एनएचएम विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 2634 पद रिक्त है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Q.3 :- राजस्थान CHO पद पर नियुक्त लेने हेतु कितने रूपये का बॉन्ड भरना होता है?
Ans :- अगर आपका चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर होता है तो आपको 5,00,000 रुपये (पांच लाख) का बॉन्ड 500 रुपये के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत करके जमा करना होगा। इसके बाद ही आपको इस पद पर नियुक्ति दी जाएगी।