Rajasthan PTET Admission 2025
बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा

PTET EXAM
Home PTET College Result More Help

REET Certificate Validity: रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी और न्यूनतम पासिंग मार्क्स यहां देखें

---Advertisement---
Published :
Follow Us
REET 2025
---Advertisement---

REET Certificate Validity: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET 2025 के लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल होने वाले है। इनमें से काफी उम्मीदवारों के मन में प्रश्न होगा कि रीट परीक्षा पास करने के बाद रीट सर्टिफिकेट कितने साल तक वैलिड रहता है?

आप सभी का यह संदेह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खत्म हो जाएगा क्योंकि यहां हमने REET Certificate Validity की नवीनतम जानकारी दी है। आप सभी को बता दें कि इस संबंध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें रीट प्रमाण पत्र वैलिडिटी और इससे संबंधित सभी शर्तें दी गई है।

रीट प्रमाण पत्र कितने साल के लिए वैलिड है?

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि रीट सर्टिफिकेट कितने साल तक वैलिड होगा? आप सभी को बता दें कि पहले रेट प्रमाण पत्र की अवधि 3 वर्ष की थी इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसमें संशोधन कर एक नोटिफिकेशन माध्यम से बताया कि यदि कोई भी उम्मीदवार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) को पास कर लेता है तो उनको आजीवन रीट परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है अर्थात रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी लाइफटाइम हो चुकी है।

अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा पास करने के लिए श्रेणी वार अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को NON TSP/TSP से रीट पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक लाने होंगे जबकि NON TSP एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% और TSP एससी अभ्यर्थियों को 36% अंक लाने होंगे।

रीट परीक्षा में पास होने के लिए एससी, ओबीसी, एमबीसी, और ईडब्ल्यूएस, विधवा, परित्यक्त महिलाएं और भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांगजन, सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का निर्धारण इस प्रकार किया गया है:

  • एससी, ओबीसी, एमबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को रीट परीक्षा पास करने के लिए 55% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • विधवा, परित्यक्त महिलाएं और भूतपूर्व सैनिकों रीट परीक्षा पास करने के लिए 50% अंक होना चाहिए।
  • दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों को रीट परीक्षा पास करने के लिए 40% अंक आवश्यक हैं।
  • सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों को रीट परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक 36% निर्धारित किए गए हैं।

REET 2025 Passing Marks

सामान्य / अनारक्षित60 अंक
अनुसूचित जनजाति (ST)55 (Non-TSP), 36 (TSP)
SC, OBC, MBC, EWS55 अंक (Non-TSP, TSP)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक50 अंक (Non-TSP, TSP)
दिव्यांग40 अंक (Non-TSP, TSP)
सहरिया जनजाति36 अंक (Non-TSP, TSP)

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the www.ptetexam.in website since 2025.

Related Posts

Leave a Comment